नसरुल्लागंज: नगर में मूंग खरीदी को लेकर प्रशासन सख्त, केवल एफएक्यू माल की ही होगी खरीदी
भैरूंदा तहसील में बम्फर मूंग का उत्पादन किसानों द्वारा किया गया है।जद्दोजहद के बाद सरकार ने समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी का कार्य शुरू किया।ऐसे में अब सीमित लक्ष्य को देखते हुए प्रशासन द्वारा मूंग खरीदी में लागू सभी शर्तों का कड़ाई से पालन करवा रहे है। इससे किसानों में बैचेनी बड़ गई है।सीजन में प्रशासन द्वारा भेरूंदा तहसील में 24 उपार्जन केंद्र बनाए गए है।