ईचागढ़ सितु मिलन चौक पर हर रोज राहगीरों को ठंड से राहत हेतु मिलन चौक व्यवसाय समितियों के सचिव दिलीप कुमार दास द्वारा प्रतिदिन लकड़ी की जुगाड़ कर राहगीरों को आग जलाकर कुछ समय के लिए राहत की जाती है।ठंडा इतना बढ़ गया कि सुबह शाम घर से निकलना बहुत मुश्किल हो गया है।दिलीप दास ने सोमवार दोपहर 12 बजे बताया कि सरकार की तरफ से ठंड से राहत के लिए कई व्यवस्था नहीं।