ग्राम नवापारा में कोतरारोड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 300 बोरी महुआ पास नष्ट, महिला समिति गठित थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी को रविवार सुबह 11 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम नवापारा में बड़ी मात्रा में अवैध शराब बनाने की तैयारी की जा रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने उप निरीक्षक कुसुम कैवर्त के नेतृत्व में टीम को तत्काल रवाना किया।