मुरसान थाना क्षेत्र के जिला स्टेडियम में आज बुधवार को दोपहर 1:30 बजे के लगभग सांसद खेल स्मरथा का डीएम एवं सांसद ने उद्घाटन किया है! यह दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता है! जिसमें की हाथरस लोकसभा के विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों से आए छात्र छात्राओं ने कबड्डी एवं 400 मी की दौड़ में भाग लिया है और डीएम,सांसद ने विजेता खिलाड़ी को शील्ड एवं मसाल कप देकर सम्मानित किया है!