भभुआ: परसिया गांव में थ्रेसर में हाथ फंसने से किशोर की उंगली कटी, सदर अस्पताल में इलाज जारी
Bhabua, Kaimur | Dec 13, 2025 परसिया गांव में थ्रेशर में हाथ फंसने से किशोर की उंगली कट गई जहां गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना शनिवार 3 बजे की बताई जाती है। जो बहुत थाना क्षेत्र के परसिया गांव निवासी विनोद राम के 14 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार बताया जाता है। खलिहान में थ्रेसर मशीन चल रही थी इस दौरान किसी कारण बस राहुल का हाथ मशीन के अंदर चला गया। तेज गति से चल रही मशीन में उंगली कट गई।