निंबाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में चित्तौड़गढ़–नीमच मार्ग पर रानीखेड़ा सर्कल के पास बीती रात करीब दो बजे यह हादसा हुआ। सड़क पर खड़े एक ट्रेलर के पीछे जोधपुर के रोहट क्षेत्र से हैदराबाद जा रही भेड़ और बकरों से भरी ट्रक जा टकराई। हादसे में ट्रक चालक और खलासी सुरक्षित रहे, लेकिन ट्रक में भरे करीब 200 पशुओं में से 48 की मौके पर ही मौत हो गई।