खानपुर: ईद व रामनवमी पर इलमासनगर के सुल्तान हॉस्पिटल में डॉ. फैसल ने सैकड़ों गरीबों को वस्त्र वितरित किए
खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इलमासनगर स्थित सुल्तान हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर फैसल के द्वारा शुक्रवार को दिन के 10 बजे अलविदा रमजान ईद व रामनवमी के मौके पर सैकड़ो गरीब गुड़वों के बीच वस्त्र वितरण किया एवं सभी के लिए ईश्वर से स्वस्थ जीवन की कामना की।