बिड़ला के वरदाता के रूप में प्रसिद्ध शेखावाटी के लोगो की आस्था के प्रतीक परमहंस पण्डित गणेश नारायण बावलिया बाबा के निर्वाण दिवस से पहले बाबा का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए पुण्य नगरी चिड़ावा से शुरू हुई बावलिया बाबा की दिव्य संदेश यात्रा का सिंघाना व खेतड़ी क्षेत्र के गांवों कस्बों में जोरदार स्वागत किया गया।