हंडिया: रसार गांव की दो बस्तियों में अब भी पगडंडी से आवागमन
रसार गांव की चौहान बस्ती व भारतीय बस्ती में आजादी के दशकों बाद भी सड़क सुविधा का अभाव है।बस्तियों के सैकड़ों लोगों को आज भी पगडंडी के सहारे ही आना-जाना पड़ता है। सड़क न होने से मरीजों, स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जल्द पक्की सड़क निर्माण की मांग की है। शुक्रवार 04 बजे दी जानकारी।