सोहागपुर: नगर के गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में 350वां शहीदी पर्व श्रद्धा और भक्ति से मनाया गया
नगर के गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में आज 350वां शहीदी पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। सुबह श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ, इसके बाद हजूरी रागी ज्ञानी धर्म सिंह जी और स्त्री सत्संग समिति एवं बच्चों द्वारा कीर्तन किया गया। इसके साथ ही गुरु तेग बहादुर जी की वाणी का पाठ और अरदास हुई। कार्यक्रम के समापन पर लंगर का आयोजन हुआ।