जगन्नाथपुर अनुमंडल के पंचायत जेटेया ग्राम बावड़िया मुंडा टोला में हाथी के द्वारा कल रात 10:30 बजे एक ही परिवार के चार सदस्य एवं बड़ापसिया टोला डुगुड़ वसा में मंगल बोबोंगा को जंगली हाथी ने मार डाला। सूचना पाकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा मौके पर पहुंचे और रेंजर से वार्ता कर यथा शीघ्र पीड़ित परिवार को मुआवजा देने को कहा है।