वाराणसी के राजातालाब थाना क्षेत्र के शहंशापुर गांव स्थित एक गौशाला के पास गुरुवार की सुबह 09बजे एक नाले में एक व्यक्ति का शव मिला। ग्रामीणों ने शव देखकर तत्काल इसकी सूचना राजातालाब थाने की पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की। मृतक की पहचान लश्करिया गांव निवासी पप्पू राजभर के रूप में हुई है।