डीडीयू जंक्शन- कोहरे के कारण विलम्बित ट्रेनों के हजारों यात्रियों रविवार सुबह 11 बजे को काफ़ी इंतजार करना पड़ रहा है जिसको देखते हुये रेलवे के कमर्शियल विभाग व आईआरसीटीसी के जनाहार फ़ूड प्लाजा द्वारा किया सराहनीय कार्य किया जा रहा है। जिसमे जरूरत मंदों को भोजन कराने कार्य किया जा रहा है। आपको बता दें कि बढ़ते ठण्ड व कोहरे के कारण घंटो विलम्बित चल रही है ट्रेनें।