गांव रूखाला में मधुमक्खी के झुण्ड ने किया हमला, 50 वर्षीय महिला की मौत छर्रा क्षेत्र के ग्राम रुखाला निवासी 50 वर्षीय गीता देवी पत्नी राजपाल सिंह गांव में ही पट्टे पर खेतीबाड़ी करती थी। शनिवार की देर शाम महिला अपने खेत की ओर गयी थी, वहीं किसी पेड़ पर मधुमक्खी का छत्ता लगा हुआ था। मधुमक्खी के झुण्ड ने गीता देवी पर हमला कर दिया, जिससे महिला के शरीर पर सूजन आ