गोला तहसील क्षेत्र के रजानगर और बिलहरी बीट में बाघ का आतंक, ग्रामीण सहमें।गोला तहसील क्षेत्र के रजानगर बीट के रामपुर गांव मेंआज शुक्रवार तड़के लगभग 6:30 बजे बाघ किसान काशीराम के पशुबाड़े से दो माह के बछड़े को उठा ले गया। ग्रामीणों ने पगचिह्नों के सहारे पीछा किया तो बाघ बछड़ा छोड़कर जंगल में भाग गया। सूचना पर पहुंचे वन दरोगा अंकित बाबू ने मौके का निरीक्षण