गोबिंदपुर राजनगर: खोकरो में पोल्ट्रीफार्म से वायु प्रदूषण, ग्रामीणों ने जताया विरोध
राजनगर प्रखंड के गोबिंदपुर पंचायत अंतर्गत खोकरो गाँव मे मंगलवार की सुबह साहेब राम हांसदा की अध्यक्षता में ग्रामसभा आयोजित की गई,जहाँ गाँव मे चल रहे (लॉयर)यानी अंडा देने वाला पोल्ट्रीफार्म से गाँव मे फैल रहे वायु प्रदूषण का ग्रामीणों ने विरोध जताया,ग्रामीणों का कहना है गाँव से महज 100 मीटर की दूरी पर लॉयर पोल्ट्रीफार्म है,जिसमे मुर्गी का अंडा निकाला जाता है,ल