महावन: डेढ़ महीने पहले घर से निकली भोपाल निवासी महिला का शव रेलवे लाइन किनारे मिला, सोशल मीडिया से हुई पहचान
मथुरा रेलवे GRP पुलिस को सोमवार की शाम रेलवे लाइन किनारे एक वृद्ध महिला का सब पड़ा मिला 85 वर्षीय महिला की पहचान आसान नहीं थी पुलिस ने फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया जो कि डेढ़ महीना पहले घर से बेटे के पास जाने की कह कर निकली थी परंतु उसका सब रेलवे लाइन पर मिला आर्थिक तंगी के चलते परिजनों ने मृत्यु का अंतिम संस्कार मथुरा में करने की इच्छा जताई