पटेरा ब्लाक के छेवला दुबे गांव में नशे के खिलाफ पूरा गांव एकजुट हो गया है,यहां की पीड़ित महिलाओं ने भी नशा मुक्ति और शराब बंदी की मुहिम शुरू की है और बकायदा गली गली में रैली निकाल कर नशे से जुड़े लोगों को आगाह किया है कि अगर नशा किया या नशे का कारोबार किया तो अंजाम ठीक नहीं होगा,छेवला दुबे गांव की महिलाओं की पहल पर एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है।