मिल्कीपुर: इनायतनगर बाजार में दूल्हा-दुल्हन की कार को तेज रफ्तार डंपर ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे कार सवार
घटना रविवार सुबह 10 बजे के आसपास की बताई जा रही है। मकदूमपुर टाडा बरशाबाद निवासी राम नरेश मौर्य के बेटे की शादी थाना इनायतनगर के दसौली गांव में शनिवार रात को संपन्न हुई। आज दूल्हा, दुल्हन की विदाई कराकर कार से घर जा रहा था। जैसे ही कार इनयतनगर बाजार में पहुंची तेज रफ्तार डंपर कार में टक्कर मार दिया। घटना में कार का आगे का हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया।