मंगलवार की दोपहर राष्ट्रीय युवा दिवस यानी स्वामी विवेकानंद के जयंती के अवसर पर सदर अस्पताल में युवाओं के द्वारा मरीजों के बीच फल वितरण किया गया। सभी वार्डों में इलाजरत मरीजों को फल देकर जल्दी ठीक होने की कामना की गई। इस अवसर पर शहर के कई युवा उपस्थित रहे। नारायण मंडल ने कहा कि कल माल्यार्पण कार्यक्रम की व्यस्तता के कारण फल वितरण नहीं किया जा सका था।