खबर अयोध्या शहर की है, जहां पर समाजवादी मजदूर सभा द्वारा काकोरी के शहीद अशफाक उल्लाह खां, रामप्रसाद बिस्मिल, रोशन जी को आज के ही दिन क्रूर अंग्रेजों द्वारा फांसी की सजा दिए जाने को लेकर क्रांति मार्च निकाला गया, दोपहर से शाम तक चले कार्यक्रम में क्रांति मार्च पुष्पराज चौराहे से जेल परिसर तक निकल गया, जहां पर सभा में क्रांति मार्च बदल गया ।