बांसवाड़ा: चिड़ियावासा में खेतों में सिंचाई के लिए नहर सफाई के दौरान निकला अजगर, आबादी क्षेत्र में घुसा, कराया रेस्क्यू
चिड़ियावासा पेट्रोल पंप के पास जमुना भाई भगोरा के घर के पास स्थित खेतों में सिंचाई नाली की सफाई के दौरान सोमवार शाम 5:00 बजे एक अजगर निकालने का मामला सामने है। जो अजगर आबादी क्षेत्र मे घुसने की सूचना पर बगड़ बने वृंदावन टीम बांसवाड़ा से प्रशांत भाटिया, सिद्धू पालीवाल एवं मिशित जैन तीनों पहुंचे और अजगर का सुरक्षित रेस्कयु किया गया।