नगरोटा नगर परिषद में आज साढ़े चार बजे नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी कंचन बाला द्वारा प्रेस वार्ता की गई। इस अवसर पर कंचन बाला ने नगरोटा नगर परिषद के सभी 7 वार्डो के लोगों से नगरोटा शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सहयोग की अपील की और कहा किसी के भी घर में पुराने कपड़े,जूते,खिलोने अन्य कोई पुराना समान को कही न फेंके उनके नगरोटा नगर परिषद कार्यलय में जमा करवा सकते है।