नगरोटा बगवां: नगरोटा नगर परिषद की स्वछता के लिए सभी सहयोग करें, कार्यकारी अधिकारी कंचन बाला
नगरोटा नगर परिषद में आज साढ़े चार बजे नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी कंचन बाला द्वारा प्रेस वार्ता की गई। इस अवसर पर कंचन बाला ने नगरोटा नगर परिषद के सभी 7 वार्डो के लोगों से नगरोटा शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सहयोग की अपील की और कहा किसी के भी घर में पुराने कपड़े,जूते,खिलोने अन्य कोई पुराना समान को कही न फेंके उनके नगरोटा नगर परिषद कार्यलय में जमा करवा सकते है।