बेतिया के सिकटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बलिरामपुर गांव के पूरब स्थित ओरिया नदी से शनिवार को पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है।शव की पहचान बलिरामपुर गांव निवासी जोखू पटेल के 36 वर्षीय पुत्र सरोज पटेल के रूप में हुई है। उसके चेहरे पर गंभीर जख्म पाए गए हैं।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।