बजरंग दल ने राम कथा पार्क से निकाला शौर्य पथ का संचालन
Sadar, Faizabad | Dec 1, 2025
तीर्थ क्षेत्र पुरम में चल रहे बजरंग दल के क्षेत्रीय वर्ग के कार्यक्रम में सोमवार दोपहर 3:00 बजे बजरंग दल का शौर्य पथ संचलन निकाला गया पथ संचालन राम कथा पार्क से शुरू होकर राम पथ से होते हुए श्री राम जन्मभूमि के सामने से अंगद टीला पर जाकर समाप्त हुआ,पर संचलन में बजरंग दल के 150 से अधिक कार्यकर्ता शामिल रहे,