चित्रकूट शीतलपुर मुख्य सड़क में बुधवार शाम 5 बजे सड़क हादसे की सूचना पर,बहिलपुरवा थाना पुलिस ने घायलो को जिला अस्पताल सोनेपुर में भर्ती करवाया है,गंभीर स्थिति में रॉयल एनफील्ड के चालक वेद प्रकाश को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है,वहीं एचएफ डीलक्स के चालक मोहन नि0 गोहाई का पुरवा चरदहा को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया,तीसरा हीरो स्प्लेंडर रेवती रमण भी घायल है।