मिल्कीपुर के विकासखंड अमानीगंज के बिरौली झाम गांव में छुट्टा जानवर किसानों के लिए आफत बन गये हैं। बुधवार को सुबह 6 बजे जानवरों के झुंड को किसान खदेड़ते नजर आए। किसान विक्रम ने बताया कि दो बजे रात से सांडों को खदेड़ रहा हूँ। हर जगह सांडों को पकड़ा गया लेकिन यहां पर कोई नहीं आया। किसान हरीराम का कहना है कि खेत की रखवाली करे कि घर की, कुछ समझ नहीं आरहा।