कोरंगामाल पंचायत के बरडीपा में जंगली हाथी का धावा, मकान क्षतिग्रस्त कोरंगामाल पंचायत के बरडीपा में बीती रात एक जंगली हाथी ने अचानक धावा बोलते हुए एक मकान को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया। गनीमत रही कि मकान से कुछ ही दूरी पर घर के सदस्य सो रहे थे, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। हाथी के अचानक आने से क्षेत्र में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना म