मोहखेड़: खुनाझिरकला में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारी, दर्दनाक मौत
मोहखेड़ के अंतर्गत ग्राम खुनाझिरकला जानकारी के मुताबिक। अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने टू व्हीलर वाहन क्रमांक एमपी 28 एन 697 4 से जा रहा था तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार कर फरार हो गया टक्कर से युवक दूर जाकर गिरा जिसका सर फूट गया। 112 डायल पर पुलिस को सूचना दी गई घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया।