परिहार: पौत्र की हत्या का सदमा नहीं झेल सकीं दादी, रौआही में दूसरी मौत से मातम
बेला थाना क्षेत्र के रौआही गांव में एक ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। शुक्रवार को प्रेम प्रसंग में गोली मारकर हत्या किए गए 20 वर्षीय अविनाश कुमार की दादी सुमित्रा देवी (70) का शनिवार को निधन हो गया। परिजनों के अनुसार अविनाश की हत्या की खबर सुनते ही वह गहरे सदमे में चली गई थीं। बताया जाता है कि दादी का अपने बड़े पौत्र अविनाश से गहरा लगाव था और वह पह