अमरोहा: अमरोहा में बुजुर्ग महिला को बाइक पर बैठाने के नाम पर दो शातिर महिलाओं ने ₹50,000 का थैला चुराया, दोनों पर मुकदमा दर्ज
Amroha, Amroha | Nov 22, 2025 अमरोहा नगर के आज़ाद मार्ग पर स्थित स्टेट बैंक शाखा के बाहर बड़ा चोरीकांड सामने आया। गांव पपसरा निवासी बुजुर्ग महिला बेटे अनमोल के साथ बैंक से पैसे निकालकर बाहर निकली थीं। बाइक पर बैठने में उन्हें दिक्कत हो रही थी, तभी पास खड़ी दो महिलाएं मदद करने के बहाने आगे बढ़ीं। बुजुर्ग को बाइक पर बिठाने के दौरान शातिर महिलाओं ने उनके हाथ में पकड़े थैले पर कट मारकर 50 हज