सोनो: चकाई से आठ दिन बाद हाथी आखिरकार बिहार के पार हुआ, झारखंड पहुंचते ही दो मवेशियों की ली जान
Sono, Jamui | Nov 30, 2025 8 दिन बाद ही सही आखिरकार हाथियों का झुंड बिहार के जंगलो के पार भेजने में वन विभाग की टीम को सफलता मिली।रविवार को 6 बजे चकाई वन विभाग की टीम एवं बांकुड़ा से आई स्पेशल हाथी कंट्रोलिंग टीम द्वारा मसाल और पटाखों के सहयोग से 22 हाथियों के झुंड को बरमोरिया टोला पहाड़ के रास्ते बिहार झारखंड की सीमा पर स्थित जंगलों को पार करते हुए तीसरी के जंगलों में पहुंचा दिया गया