दरभंगा: पटना से इलाज करा मधेपुरा जा रही स्कॉर्पियो दरभंगा के NH-27 पर पलटी, हुई गंभीर दुर्घटना
पटना से इलाज कराकर मधेपुरा जा रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी NH 27 पर पलट गई। इस स्कॉर्पियो गाड़ी में 7 लोग सवार थे जो गंभीर हादसे का शिकार हो गई। तीन लोग काफी गंभीर अवस्था में है जो DMCH में भर्ती है। बाकी सभी का इलाज दिल्ली मोड़ के पास स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है इस संबंध में हाईवे गश्ती गाड़ी में मौजूद ASI ने रविवार को सुबह 5 बजे इस बात की जानकारी दी।