नजीबाबाद: नजीबाबाद में रेलवे ट्रैक पर गाड़ी से कटकर एक व्यक्ति की हुई मौत
27 नवंबर उप निरीक्षक वीर सिंह कार्य सरकार कार्यालय हाजिर को समय करीब 10:30 बजे स्टेशन मास्टर नजीबाबाद द्वारा गाड़ी संख्या 04654 से नजीबाबाद यार्ड में एक व्यक्ति रन ओवर होने की सूचना पर उप निरीक्षक वीर सिंह हमाराह ,हेड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह तुरंत रवाना होकर रेलवे स्टेशन नजीबाबाद के किलोमीटर संख्या 1497/2 _4 के मध्य पहुंचे ।