जालौन: वावली गांव के पास ई-रिक्शा से गिरने से महिला की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम, पुलिस ने की कार्रवाई
जालौन तहसील क्षेत्र के कुठौंद थाना के अंतर्गत वावली गांव के पास ई रिक्शा से अज्ञात कारणों के चलते महिला गिर गई,जिससे महिला घायल हो गई,घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत्य घोषित कर दिया,परिजनों में कोहराम मच गया,पुलिस ने पहुंचकर कानूनी कार्रवाई की है,दिन शनिवार समय 7 बजे जानकारी मिली कि महिला अपनी रिश्तेदारी मे कुरौली जा रही थी।