भारी असुविधाओं पर छात्रों में रोष,प्रदर्शन को एनएसयूआई का समर्थन।
प्राचार्य कक्ष के बाहर धरना,तालाबंदी,लिखिती आश्वासन
भारी असुविधाओं पर छात्रों में रोष,प्रदर्शन को एनएसयूआई का समर्थन। प्राचार्य कक्ष के बाहर धरना,तालाबंदी,लिखिती आश्वासन के बाद धरना समाप्त। आज तिलक कालेज में छात्रों द्वारा धरना प्रदर्शन को समर्थन दिया।छात्रों द्वारा माँग की गई कि पिछले 20 अगस्त को शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया जो आज तक प्रारंभ नहीं हो सकी,मेधावी छात्रों की स्कॉलरशिप में लगातार हीलाहवाली हो रही है,छात्रवृत्ति में निरंतर देरी होना,केंटीन एवं छात्रावास खुलने में लंबा विलंब,प्रदेश सरकार का 50% फ़ीस लेने के आदेश के बाद भी 90% फ़ीस वसूली होना,बसों को ग्रामीण अंचल तक भेजने के संबंध में तलबंदी कर उग्र आंदोलन किया।