शनिवार 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार रानीश्वर प्रखंड के आसनबनी बाजार के हटिया परिसर में कचड़े के अंबार रहने से चारों ओर बदबू फेल गई है। बाबजूद साप्ताहिक हटिया में बड़ी संख्या में लोग फैली दुर्गन्ध के बाबजूद खरीद बिक्री करने के लिए इकठ्ठा होते हैं। जिसको लेकर बुद्धिजीवियों ने खेद प्रकट करते हुए प्रसाशन से जल्द इसकी सफाई करवाने का मांग किया है।