जशपुर: तम्बाकू मांगने के दौरान दो युवकों के बीच मारपीट में एक युवक की मौत, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
जशपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के कोनकेल, चराईखारा गांव में तंबाकू को लेकर दो युवकों के बीच हुए विवाद में एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अशोक राम (35) की उसके साथी संदीप एक्का (35) ने मारपीट कर दी थी, जिससे इलाज के दौरान उसकी जान चली गई। 18 नवंबर की शाम दोनों एक घर के आंगन में आग ताप रहे थे। इसी दौरान संदीप ने तंबाकू मांगा, लेकिन अशोक ने मना