ढोढर आज रविवार दिनांक 4 जनवरी 2026 को जावरा मंदसौर फोरलेन ढोढर हंगामा चौराहा पर एक नई ब्रांड पिकअप वाहन क्रमांक MH 12 TR -FML 651 जावरा से मंदसौर तरफ जा रही थी तभी शाम के 6:40 बजे आगे जा रहे हैं ट्राले ने ब्रेक लगाया तभी पिकप ट्राले के पीछे जाघुसी ड्राइवर घायल को ढोढर चौकी पुलिस ने एंबुलेंस सिविल अस्पताल जावरा पहुंचा पिकअप को जो कि परिसर में खड़ी करवाई है।