देपालपुर: बेटमा नगर में मोबाइल लोन की किश्त नहीं भरने की बात को लेकर दो लोगों में विवाद के बाद हुई मारपीट
बेटमा नगर में मोबाइल लोन की किश्त नहीं भरने की बात को लेकर में दो लोगों में विवाद के बाद मारपीट की , बेटमा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेटमा नगर के रहने वाले शुभम ने मोहित के खिलाफ केस दर्ज करवाया है, फरियादी ने बताया की आरोपी ने मारपीट की और धमकियां दी। वही बेटमा पुलिस केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।