गुरारू: पोखरा में डूबे युवक का 32 घंटे बाद मिला शव, ददनापुर मोड़ पर ग्रामीणों ने लापरवाही के चलते किया था सड़क जाम
Guraru, Gaya | Nov 27, 2025 घटेरा पंचायत अंतर्गत ददनापुर गांव में पोखरा में डूबे युवक का 32 घंटे बाद गुरुवार शाम 4 बजे शव बरामद किया गया। मथुरापुर डीह निवासी संजीव कुमार (32), पिता जयराम मिस्त्री उर्फ जयराम चंद्रवंशी बुधवार सुबह शौच के बाद पोखरा में पानी छूने गए थे, तभी पैर फिसलने से गहरे पानी में डूबकर लापता हो गए थे। सूचना मिलने पर ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे।