फुलवरिया: माधव मठ गांव में रैयती जमीन पर CO ने बिना आदेश अतिक्रमण हटाया, मामला कोर्ट में
फुलवरिया प्रखंड क्षेत्र के माधव मठ गांव में पिंटू गोस्वामी के रैयती जमीन पर 2 वर्ष पूर्व बिना किसी आदेश के तत्कालीन अंचल अधिकारी वेद प्रकाश नारायण द्वारा पुलिस बल के जवानों के साथ जेसीबी से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई थी। जिसके बाद पीड़ित पिंटू गोस्वामी ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। जिसमें co ने जांच की। पिंटू गोस्वामी ने इसका आरोप लगाया ।