भटनी में एक दिलचस्प मामला सामने आया पांच बच्चों की मां 18 वर्ष युवक के प्यार में पागल हो गई तो पति ने अपने पांचो बच्चों को अपने पास रखा और अपनी पत्नी की शादी युवक से कर दी उसने अपनी पत्नी की शादी अंबेडकर नगर जनपद के जहांगीरागंज के रहने वाले निखिल से कराई निखिल देवरिया में कबाड़ खरीदने के लिए आता था जिसे प्यार महिला से हो गया था।