कटंगी तहसील के ग्राम आगरवाड़ा में एक शादी समारोह के लिए निकली बारात बुधवार को पूरा दिन खूब चर्चाओं में रही। अलग-अलग सोशल मीडिया साइट पर इस बारात के वीडियो जमकर शेयर किए गए। दरअसल, यह अनोखी बारात आगरवाड़ा के ठाकरे परिवार के घर से ग्राम खड़गपुर जाने के लिए निकली थी। जिसमें बाराती से लेकर दूल्हा बैलगाड़ी में बैठा हुआ नजर आया।