प्रखंड के ढेरुआ पंचायत अंतर्गत महमदिया-ढेरुआ मुख्य सड़क से कजरी गांव को जानें वाली ग्रामीण ढलाई सड़क जर्जर व टूट कर गड्ढों में तब्दील हो जाने से लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। शुक्रवार की दोपहर लगभग 02 बजे मनोज परिहार, अरविंद कुमार, रुमा देवी, प्रभू रविदास, दिनेश रविदास सहित ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्षों से सड़क टुटकर गड्ढों में तब्दील हो गई है।