शाजापुर: बिहार में भाजपा की जीत का जिले में जश्न, आतिशबाजी, शाजापुर में गुटबाजी दिखी
बिहार मेंNDAप्रचंड जीत पर शुक्रवार देर रात तक शाजापुर में भीBJP द्वारा जश्न मनाया गया।शाजापुर में धीरे-धीरे पार्टी की गुट बाजी सामने आने लगी है।शाजापुर में पार्टी के दो धड़ों ने अलग-अलग स्थानों पर जीत की खुशी मनाई।शाम कोBJPजिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष रवि पांडे और विधायक अरुण भीमावद के नेतृत्व मे आतिशबाजी हुई वही बस स्टैंड पर प्रदेश मंत्री क्षितिज भट्ट रहे।