नगर पंचायत कोआथ के वार्ड नंबर 10 में बुधवार को रात्री 08 बजे तक कैरम फाइनल प्रायोजित का हुआ आयोजन। आयोजक मंडल के सदस्य मोना खान ने बताया कि आयोजित दो दिवसीय कोआथ कैरम लीग 2026 के फाइनल मुकाबला में कोआथ के रेहान खान ने फाइनल मे जीत हासिल किया ।इस फाइनल मैच मे सोनवर्षा के मोज़्ज़ाम खान को 29 /15 से हराया । आयोजित दो दिवसीय कैरम टूर्नामेंट मे कुल 08 टीम भाग लिया