चकरनगर: चंबलघाटी की ऐतिहासिक धरोहर सिद्धनाथ मंदिर को बचाने की मुहिम तेज, लाखों श्रद्धालुओं में जागी आस्था की किरण
जिलाधिकारी सुभ्रान्त कुमार शुक्ला के आदेश पर भोगनीपुर निचली गंगा नहर के कार्यकारी अभियंता राकेश कुमार व सहायोगी के साथ एसडीएम ने सर्वे कराया। गुरुवार दोपहर करीब 1बजे एसडीएम ने बताया कि यह कार्य मंदिर की आस्था से जुड़े लाखों श्रद्धालुओं की भावनाओं को देखते हुए किया जा रहा है।