गुरुग्राम: नाथूपुर, गुरुग्राम से अवैध मादक पदार्थ उपलब्ध कराने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार
अपराध शाखा सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने नजदीक नाथूपुर, गुरुग्राम से 01 युवक को अवैध गांजा सहित काबू किया था, जिसकी पहचान *मोहम्मद कबीर रयान निवासी गांव चारोत, जिला सीतामढी (बिहार)* के रूप में हुई थी।