रजौली: सूरत की फैक्ट्री में हादसे में रजौली के युवक की मौत, परिवार मातम में डूबा
Rajauli, Nawada | Dec 28, 2025 रजौली थाना क्षेत्र के इमलियाटांड़ निवासी 32 वर्षीय आकाश मालाकार का पार्थिव शरीर रविवार की सुबह सूरत से रजौली पहुंचा। आकाश की मौत सूरत के एक कपड़ा फैक्ट्री में सीढ़ी से गिरने के बाद हुई थी। फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी में आकाश बेहोश दिखाई दे रहे थे, जानकारी रविवार 5 pm